LNMU Inter College Volleyball Women Tournament- मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU) इंटर कॉलेज वॉलीबॉल महिला टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ डॉ० अजय नाथ झा, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग सह खेल पदाधिकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU ) के कर – कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री अबू तमीम, सचिव श्री अबू सईद, प्राचार्य डॉ० अंजुम वारिस एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन संबोधन में श्री झा ने कॉलेज द्वारा टूर्नामेंट के लिए विकसित की गई सुविधाएं की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा की इस कॉलेज में खेल को विकसित करने के लिए उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध है और महाविद्यालय मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक प्रमुख स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।
उन्होनें आगे कहा की महाविद्यालय में समर कैंप लगा कर खेलों का प्रशिक्षण किया जाएगा। अपने भाषण में महाविद्यालय के अध्यक्ष तमीम ने इस महाविद्यालय को टूर्नामेंट हेतु चयन करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि विश्वविद्यालय इस संदर्व में जो भी ज़िम्मेदारी महाविद्यालय को देगी उसका पूर्णइमानदारी और लगन के साथ इस कार्य को पूर्ण करने की दिशा में पूरी तत्परता से लगा रहेगा।
इस टूर्नामेंट में आर०के० कॉलेज मधुबनी, एस०एस०बी० कॉलेज बेगुसराय, मौलाना मजहरूल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समस्तीपुर, ओरेंटेल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दरभंगा, बी०बी० कॉलेज जयनगर टूर्नामेंट में शामिल है। यह टूर्नामेंट 22 नवंबर 2024 तक चलेगा।
Also read : Aam Aadmi Party ने Delhi Assembly चुनावों के लिए पहली सूची जारी की