Commercial LPG prices hike 2025: यह खबर रसोई गैस सिलेंडर से जुड़ी हुई हैं जहां त्योहार में महंगाई का असर गैस सिलेंडर पर भी दिखने लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। मिली जानकारी के अनुसार नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.
वही राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1,595.50 रुपये में मिलेगा. इस वित्तीय वर्ष में यह पहली बार है कि वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले लगातार छह महीने तक इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी.
हालांकि, आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है कि घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घरेलू सिलेंडर पहले की कीमत पर ही उपलब्ध रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारत में एलपीजी की दरों पर पड़ता है। वहीं, त्योहारों के दौरान होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग कारोबार पर भी इसका असर साफ दिख सकता है।
Also Read: Darbhanga Crime News: आजमनगर में दुर्गा मंदिर के पास करंट लगने से एक बच्चे की मौत
क्योंकि उन्हें बड़ी संख्या में कमर्शियल सिलेंडर की जरूरत होती है. तेल कंपनियों ने साफ किया है कि फिलहाल घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई संशोधन नहीं होगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति को देखते हुए आगे भी बदलाव संभव है।