Jharkhand News: गुमला ज़िले के पालकोट थाना परिसर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी BDO विजय उरांव ने की। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
इस बैठक में थाना प्रभारी तरुण कुमार, विधायक प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि रामावध साहू, मुखिया जासीनता मिंज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश पूरे क्षेत्र में से फैलना चाहिए।
Also Read: Nemra News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म का नौवां दिन, सीएम हेमंत ने निभाई परंपरा
साथ ही BDO विजय उरांव ने लोगों से अपील की कि वे क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें अफ़वाहों से बचें और अपने अपने क्षेत्रों में शांति का माहौल क़ायम रखीं थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक क़दम उठाए जाएंगे। बैठक में ये भी तय किया गया कि इन अवसरों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन और धार्मिक जुलूस निर्धारित समय और मार्ग पर होंगे ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए।