Bihar News : Congress ने बिहार और झारखंड समेत 9 राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदल दिए हैं. बिहार में कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी कृष्णा अलवारू को बनाया गया है । वही झारखंड में के राजू को झारखंड कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. वह गुलाम अहमद मीर का स्थान लेंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी (AICC) ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के नाम से जारी इस अधिसूचना के मुताबिक एआईसीसी के दो महासचिव भी बनाए गए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉ. सैयद नासिर हुसैन का नाम शामिल है. इसके अलावा 9 राज्यों के प्रदेश प्रभारी भी बदले गए हैं. इनमें बिहार और झारखंड भी शामिल हैं.के राजू को झारखंड का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि कृष्णा अलवारू को बिहार का नया प्रभारी बनाया गया है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वहीं अन्य सात राज्यों में हरियाणा में बीके हरिप्रसाद, मध्यप्रदेश में हरिश चौधरी, तमिलनाडु और पांडीचेरी में गिरिश गोंडाकर, ओडिशा में अजय कुमार लल्लू, तेलंगाना में मीनाक्षी नटराजन, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और नागालैंड में सप्तगिरि शंकर उल्का और हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में रजानी पाटिल कांग्रेस प्रदेश इंचार्ज बनी हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश से आते हैं. वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं बीके हरिप्रसाद कर्नाटक से आते हैं. उनका नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में आता है. जबकि झारखंड में पहले प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर थे. लोकसभा चुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान गुलाम अहमद मीर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी थे. हालांकि, अब उनकी जगह के राजू को प्रभारी बनाया गया है.
