Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रेप कांड की पीड़िता की पीएमसीएच में मौत के बाद बिहार की सियासत लगातार गरमाई हुई है, इसी बीच मुजफ्फरपुर कांग्रेस ने देश के महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की मांग की है. इसे अग्रसारित कराने के लिए आवेदन लेकर मुजफ्फरपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत कई नेता डीएम कार्यालय पहुंचे.
मुजफ्फरपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने महामहिम राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर होती जा रही है, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने और हाल ही में कुढ़नी में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत हुई, उसे पीएमसीएच लाया गया जहां समय पर उसका इलाज नहीं किया गया.
जिससे उसकी मौत हो गई. बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अस्पतालों में दलालों का राज है और डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था ख़राब हो गयी है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
Also Read: Darbhanga News: सीएम नीतीश कल शहीद सूरज नारायण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल