Muzaffarpur Gangrape News: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में नाबालिग महादलित लड़की से रेप और जानलेवा हमले के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पीड़िता से मिलने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. पीड़िता का मुजफ्फरपुर के आईसीयू में इलाज चल रहा है. उनके माथे पर गंभीर चोट है, करीब 16 हड्डियां टूटी बताई जा रही हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने एसकेएमसीएच में पीड़िता से मुलाकात की और उसके परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली. इस मामले को लेकर उन्होंने मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर से भी मुलाकात की और उनसे मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि औराई में मोबाइल रिचार्ज कराने जा रही एक महादलित लड़की को दुकान का शटर बंद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर जान से मारने की नियत से उसे सीतामढ़ी की ओर फेंक दिया.
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मोबाइल ठीक कराने गई नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म
इसे लेकर पीड़िता का परिवार पहले से ही आरोप लगाता रहा है, अगर स्थानीय थाने की पुलिस पहले के आरोपों पर कार्रवाई करती तो आज लड़की की यह हालत नहीं होती. उनके सिर पर गंभीर चोटें हैं, 16 हड्डियां टूट गई हैं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में गुंडाराज कायम है, अपराधियों का बोलबाला है, यह सरकार पूरी तरह विफल है.
Also Read: Ration Card Cancelled: 23 हज़ार राशन कार्ड रद्द: अपात्र लाभुकों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई