Koderma News: देश की पहली और एकमात्र हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस (hospital train Life Line Express) कोडरमा पहुंच चुकी है और 11 जुलाई से इस हॉस्पिटल ट्रेन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. लाइफलाइन एक्सप्रेस कोडरमा जंक्शन के बाहरी इलाके में खड़ी कर दी गई है. इसके अलावा ट्रेन द्वारा निर्धारित सीएच स्कूल परिसर में ओपीडी बनाया जायेगा. आठ बोगियों वाली इस ट्रेन में एक विशाल ऑपरेशन थिएटर के अलावा अलग-अलग विभागों की टेस्टिंग लैब और केयर यूनिट भी हैं.
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन को इस ट्रेन के माध्यम से स्थानीय लोगों को मुफ्त और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ट्रेन 11 से 30 जुलाई तक कोडरमा जंक्शन के आउटर पर खड़ी रहेगी. कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग को लाइफलाइन एक्सप्रेस के डॉक्टरों के सहयोग की जिम्मेदारी भी दी गई है.
लाइफलाइन एक्सप्रेस के कोडरमा पहुंचने के बाद एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में तमाम आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और मरीजों को लाइफलाइन एक्सप्रेस से सीएच स्कूल में बने ओपीडी तक पहुंचाने के लिए अस्थायी सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है.
Also Read: Blackmailer Mantu Soni: झारखंड के ब्लैकमेलर मंटू सोनी पर ED का शिकंजा, छापेमारी के बाद हुए कई खुलासे
एसडीओ रिया सिंह ने कोडरमा के लोगों से इस हॉस्पिटल ट्रेन के जरिए मिलने वाली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपील की। वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन की टीम को सहयोग और स्थानीय स्तर पर सुविधा प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।