Madhubani: मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत कोरहिया गांव में बीते 7 अप्रैल 2025 की संध्या को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
भाकपा-माले जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड कमिटी सदस्य महेश्वर पासवान, मो. शौकत अली, श्रवण पासवान, मो. ईद्रीस, मो. मुजबुल, रामू पासवान और भोगी पासवान शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों व घायलों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी।
दुर्घटना में मृतकों की पहचान मो. तस्लीम (उम्र 70 वर्ष) और मो. शफीक (उम्र 55 वर्ष) के रूप में की गई है, जबकि मो. जफिर और मो. हुसैनी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी मजदूर कोरहिया कमला बांध के पास स्थित एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे और एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने मौके पर प्रशासन की उदासीनता पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हादसे के कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से ना तो पीड़ित परिवारों को कोई आर्थिक सहायता मिली है और ना ही घायल व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था की गई है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
Also Read: पूर्व कृषि पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए सीएम हेमंत
उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के दौरान एक विद्युत ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कोरहिया गांव अंधकार में डूबा हुआ है। बावजूद इसके, विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
भाकपा-माले ने स्थानीय अनुमंडल प्रशासन और मधुबनी जिलाधिकारी से पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा एवं इलाज की सुविधा देने और विधुत ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थापित करने की मांग की है। साथ ही, पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो भाकपा-माले जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।