Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा गांव में हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ग्राहक सेवा केंद्र से करीब 1 लाख 25 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधी संचालक का मोबाइल फोन और सीसीटीवी हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर और सरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पीड़ित सीएसपी संचालक ताबिश सामी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पीड़ित के अनुसार दोपहर में तीन अपराधी अचानक सीएसपी केंद्र में घुस गये. तीनों के पास पिस्तौलें थीं. उनमें से दो ने ताबिश सामी पर अपने हथियार तान दिए, जबकि तीसरे ने काउंटर से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामानों से भरा बैग ले लिया। जाते-जाते अपराधियों ने सेंटर में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी निकाल लिया, ताकि कोई सुराग न मिल सके.
घटना के संबंध में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीन अपराधियों हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
Also Read: HAAY MERA DIL TEASER: संजय बेड़िया गिरगांवकर और कुमार सानू का नया गाना हाय मेरा दिल, टीजर हुआ आउट