Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में स्कूल जाते समय बदमाशों द्वारा एक शिक्षक की हत्या की घटना घटी है. गोली लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा. हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
दरअसल, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तीसी परसौनी गांव निवासी मंसूर आलम पेशे से सरकारी शिक्षक हैं. वे 15 वर्षों से दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय नसीरगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. रोज की तरह आज भी वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। इसी क्रम में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा-कमतौल पथ पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. एक गोली उनके सिर में और दूसरी गोली उनके कंधे के पास लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. यह सुनकर वे गोली वाली जगह की ओर दौड़ पड़े। लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते, शिक्षक की मौत हो गयी. शिक्षक मंसूर आलम अपने परिवार के साथ शंकरपुर में किराये के मकान में रहते थे. आज सुबह वह अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर स्कूल जा रहा था. इसी क्रम में स्कूल से महज 500 मीटर पहले बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं घटना के बाद शिक्षक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर पहुंची सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षक मंसूर आलम को बदमाशों ने दो गोली मारी है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक गोली उनके सिर पर लगी है. वहीं दूसरी गोली उनके कंधे में लगी. इस मामले का शीघ्र खुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।