अपराधियों ने महिला ऑर्केस्ट्रा डांसर Pooja Kumari की गोली मारकर की हत्या

dancer Pooja Kumari
WhatsApp Group Join Now

Dancer Pooja Kumari shot : झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद के हरिहर चौक स्थित नर्तकी मोहल्ला के पास बाइक सवार अपराधियों ने 30 साल की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी। डांसर की पहचान पूजा कुमारी (Dancer Pooja Kumari ) के रूप में हुई है। उसे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के पास सिर में गोली मारी गई। वही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया । वहीं घटना के संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी की हत्या हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या की वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

ALSO READ : Journalist Prakash Pandey के निधन पर Press Club में शोक सभा का आयोजन

Author

  • Hemant Kumar

    Hemant kuamr is born and brought up in Darbhanga, Bihar. He is news Writing in Entertainment and Politics. He had work experience in News Writing from 5 years.

    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *