Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत से गुजरने वाली बागमती नदी में एक मगरमच्छ के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं बागमती नदी में लोगों द्वारा मगरमच्छ देखे जाने के बाद पशुपालक अपने मवेशियों को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं.
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के बसघट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 13 का है, जहां से गुजरने वाली बागमती नदी के अंदर स्थानीय लोगों ने एक मगरमच्छ को देखा, जिसके बाद से स्थानीय लोगों और पशुपालकों में डर और दहशत का माहौल है. लोग नदी किनारे जाने से बच रहे हैं. लोगों का कहना है कि हम अक्सर अपने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए नदी किनारे जाते हैं, वहीं मवेशियों को चराने के लिए भी नदी किनारे ले जाते हैं.
लेकिन अब मगरमच्छ देखे जाने के बाद न तो आम लोग डर के मारे नदी किनारे जाते हैं और न ही पशुपालक भी अपने मवेशियों को नदी किनारे ले जाने से परहेज करने लगे हैं.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में जल निकासी मार्ग पर रोज पब्लिक स्कूल का अतिक्रमण!