Deoghar News: आज सावन का पहला सोमवार है, जिसके चलते झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर से लेकर भक्तों की कतार चार किलोमीटर लंबी हो गई। देवघर बाबा मंदिर में मुख्य पुजारियों द्वारा सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद करीब चार बजे जल चढ़ाने का काम शुरू हुआ. देवघर बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम से जल चढ़ाया जा रहा है. आंतरिक अरघा और बाह्य अरघा के माध्यम से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें जैसे ही बाहरी अर्घा से जल चढ़ाना शुरू हो जाता है.
कांवडियों में जल चढ़ाने की होड़ देवघर की डीसी नमन प्रिया लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. आए हुए कांवरियों की संख्या का अनुमान लगाएं तो आज 2 लाख से ज्यादा कांवरिया जल चढ़ाएंगे. भीड़ बढ़ने पर जल चढ़ाने की गति बढ़ा दी जायेगी. इसके अलावा जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
पहली सोमवारी को बोल बम के नारों से गुंजयमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर…..#ShravaniMela2025 #BabaDhamDeoghar @HemantSorenJMM @JharkhandCMO @BaidyanathDhaam @incredibleindia @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/85c7TxDoUx
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 14, 2025
बाबा बैद्यनाथ धाम में भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, वहीं देवघर बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहित लंबोदर महाराज और गुड्डु शृंगारी ने बताया कि सावन का महीना शिव का महीना है. लेकिन सोमवार का दिन विशेष होता है, इसी महीने में समुद्र मंथन हुआ था और यह महीना शिव को बहुत प्रिय है. सबसे पहले देवघर बाबा मंदिर में सरकारी पूजा होती है और उसके बाद आम कावड़ियों के जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू होता है. यहां आए कांवरियों ने भी प्रशासन की व्यवस्था से खुशी जाहिर की है.
Also Read: Bihar News: बेरोजगारी आज बिहार की सबसे बड़ी समस्या बन गई है- मुकुल सिंह