Aurangabad News: औरंगाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने औरंगाबाद पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अक्षरा ने भी उन्हें निराश नहीं किया और काफी देर से उनका इंतजार कर रहे लोगों से भोजपुरी और मगही में बात कर अक्षरा ने उनका दिल जीत लिया.
अक्षरा करीब आधे घंटे तक शहर में मौजूद रहीं, जिसके बाद वह वापस लौट गईं. इस दौरान पूरे महाराजगंज रोड पर जाम की स्थिति बन गई और उनकी एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए अफरा-तफरी मच गई. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी वहां पहुंची भीड़ को नियंत्रित करते हुए चिंतित दिखे और अक्षरा के जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
Also Read: DU Election News: एबीवीपी ने साउथ और नॉर्थ कैंपस में बड़ी रैलियों की तैयारी तेज
अक्षरा सिंह से पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज की हर महिला को आगे बढ़ने का अधिकार है और वह उनका समर्थन जरूर करेंगी.