Giridih News :गोड्डा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14049 जो कि प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जा रही थी, गिरिडीह जिले के जमुआ स्टेशन पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी, वहीं जमुआ स्टेशन पर भी हजारों यात्रियों की भीड़ प्रयागराज और कई अन्य जगहों पर जाने के इंतजार में थी.ट्रेन जब जमुआ स्टेशन पहुंची तो उस वक्त कई बोगियों के दरवाजे नहीं खुले और लोग अंदर भी नहीं जा पा रहे थे.कुछ लोग अंदर गए तो उन्हें सीट नहीं मिली। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इससे ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गये.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इधर, हंगामा देख रेलवे पुलिस मौके पर आयी और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद भी काफी देर तक ट्रेन नहीं रुकने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि रिजर्वेशन के बाद भी उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जा रहा है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि किसी की परीक्षा छूट गई है तो किसी का जरूरी काम छूट गया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]