Nalanda Rajgir : नालंदा में नये साल के मौके पर अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा खंडहर एवं राजगीर (Rajgir) में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पर्यटक अपने परिजनों के साथ एतिहासिक धरोहर को देखने के लिए नालंदा खंडहर पहुँच काफी रोमांचित हो गये हैं। पर्यटकों का कहना था कि हम पहले किताबों के पन्नों में ही नालंदा खंडहर को देख संतुष्ट हो जाते थे।
लेकिन आज जब उस स्थल को नजदीक से देखा तो लगा कि इस स्थल पर आने के बाद शांति मिलती है। वही राजगीर में भी पर्यटकों ने कुंड में डुबकी लगाने के साथ साथ कई एतिहासिक धरोहर का दीदार किया है।
Also Read : Saharsa में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत,दूसरा गंभीर रूप से है घायल