Madhubani: मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत मलंगिया गांव स्थित चैती नव दुर्गा पूजा मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत माता रानी को खोइछ भरकर अर्पित किया और मां महागौरी को प्रसन्न करने के लिए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी मंदिर परिसर में संपन्न कराया। साथ ही, कन्या पूजन के तहत कुमारी कन्याओं और बटुकों को भोजन कराकर धार्मिक परंपराओं का पालन किया गया। मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि सच्चे मन से मां महागौरी की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मां महागौरी को ममता और करुणा की देवी माना जाता है।
मलंगिया गांव में पिछले 35 वर्षों से चैती नव दुर्गा पूजा का आयोजन पारंपरिक तरीके से होता आ रहा है। यहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। पूजा के साथ-साथ लगने वाले मेले में भी लोगों की खासी भागीदारी रहती है।
Also Read: रामनवमी पर जयनगर में निकाली गई भव्य पालकी यात्रा, क्षेत्र हुआ भक्तिमय
संध्या काल में मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और माता की आरती का आयोजन किया गया, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने बताया कि मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
रामनवमी के दिन कुमारी पूजन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में कुमारी कन्याओं और बटुकों को श्रद्धा भाव से भोजन कराया गया। यह आयोजन धार्मिक आस्था और परंपरा का सुंदर संगम रहा, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।