Motihari News : सीएसपी संचालक राहुल कुमार (CSP director Rahul Kumar)को लड़कियों से बात करना पड़ गया महंगा और सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका के खातिर सीएसपी संचालक राहुल की हत्या कर दी
मामला हरसिद्धि थाने के मुरारपुर की है जहां पिछले दिनों सीएससी संचालक राहुल कुमार(CSC Director Rahul Kumar) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए शार्प शूटर दुर्लम सरकार को गिरफ्तार कर लिया है यह शूटर यूपी के एक गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर घटनाओं को अंजाम देता था और अपना नाम दुर्लभ सरकार रखा है इंस्टाग्राम पर फोटो लगाना और दुर्लभ सरकार के नाम से आईडी से चलाना इसका शौक था
वही घटना में शामिल तीन और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है पुलिस ने शूटर के साथ राइडर गाड़ी और घटना के दिन पहने हुए कपड़े को भी बरामद कर लिया है शार्प शूटर अभी नाबालिक है लेकिन दुर्लम सरकार नाम से अपना फेसबुक आईडी और निक नाम रखा है।
सीएसपी संचालक राहुल कुमार हॉस्टल स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के खाता खोलने के लिए उसका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेता था और उसके बाद लड़कियों से बात करने की जुगाड़ लगता था राहुल कुमार को यह गलत आदत थी की लड़कियों से वह घंटे घंटे बाद करता था और यही बात एक लड़की के आशिक परविंदर को नागवार गुजरी उसने पहले कई बार उसको समझाया था लेकिन राहुल के नहीं मानने के बाद60 हजार में एक शूटर से किसी दूसरे के माध्यम से बात की और घटना को अंजाम दिलवाया। पुलिस परविंदर के साथ साथ अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है। वही राहुल कुमार को परविंदर ने अपनो प्रेमिका के साथ मेला घूमते हुए देखा था जिसके बाद वह लगातार राहुल को समझाया था लेकिन राहुल नही माना। परविंदर ने एक दोस्त के माध्यम से दुर्लम सरकार नामक युवक से सम्पर्क साधा उसके बादउसकी हत्या करवा दी
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने उसकी जानकारी देते हुए कहा पुलिस में बेहतर काम किया है और 72 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर को सबूत के साथ गिरफ्तार किया है बेहतर काम करने वाले पुलिस को ₹15000 पुरस्कार भी दिए जाएंगे
यह भी पढे : अबुजा में PM MODI के आगमन की प्रतीक्षा में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगें नारे