Sonahatu News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। जयंती के उपलक्ष्य में आज सोनाहातू में एक विशाल सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया।यह मेला तेलवाडीह, डिहमोड़, सुभाष मैदान में आयोजित किया गया. मेले में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जुटे. मेला कमेटी द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट खेल, मुर्गा लड़ाई, चौड़ल प्रदर्शन का आयोजन किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
मुख्य अतिथि जेएलएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो, तेलवाडीह ग्राम प्रधान भूतनाथ सिंह मुंडा, मुखिया फनी भूषण मुंडा, सिगिड ग्राम प्रधान सच्चिदानंद मुंडा ने अपने विचार रखे. बैठक को संबोधित करते हुए देवेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि हमारे देश की आजादी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का अहम योगदान रहा है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
उन्होंने देश-विदेश की वर्तमान राजनीति को समझते हुए देश की सभी आंतरिक शक्तियों को एकजुट किया और देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। हमारी सांस्कृतिक परंपरा का विस्तार करना हमारे लिए बेहद जरूरी है। हम सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ देश की प्रगति पर अपने योगदान से अवगत कराएंगे। प्रोवर नायक, गोविंद लाल महतो द्वारा संस्कृत संगीत प्रस्तुत किया गया. मेला आयोजन समिति में बैजनाथ कोयरी, रसोराम हजाम, अनिल महतो, छोटू सिंह हीरालाल, सुभाष महतो, नीलकमल, शीवा आदि सक्रिय थे.





















