Deoghar News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए क्यूरेस्टा हेल्थ द्वारा कांवरिया पथ, खिजुरिया, देवघर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा बैधनाथ मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया.
इस मौके पर कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद झारखंड की महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंदनी ने कावरियों की सेवा में लगी मेडिकल टीम को आशीर्वाद दिया और शिविर की सराहना की. उद्घाटन समारोह में एसडीओ रवि कुमार ने क्यूरेस्टा हेल्थ के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के नेक कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने यह भी कहा कि श्रावणी मेला जैसे बड़े आयोजन में स्वास्थ्य सेवाओं की अहम भूमिका होती है. यह शिविर कावरियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.
Also Read: Deoghar News: पत्रकारों के लिए बने मीडिया सेंटर का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य शिविर में शिवभक्तों की सेवा शुरू होते ही बड़ी संख्या में कांवरिया वहां पहुंच गये, जहां उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयीं. शिविर में अब तक सैकड़ों कांवरियों की चिकित्सीय जांच व इलाज किया जा चुका है.
इस मौके पर रंजीत कुमार, क्यूरेस्टा हेल्थ के प्रतिनिधि जय कुमार मिश्रा, मंजीत कुमार, रिंकी तुलस्यान, कनक प्रिया, सचिन दुबे, नीलू प्रिया समेत कई गणमान्य लोग और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.