Samastipur News : आज रविवार को “दावते इफ्तार” का आयोजन समाजसेवी सह कॉलेज प्रबंधक मो. तैय्यब ने समस्तीपुर प्रखंड के बांदे स्थित बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मो. जिसमें प्रखंड के दैनिक वेतन भोगी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक सहित प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
“दावते इफ्तार” में सैकड़ों रोजेदारों ने इफ्तार कर अपनी और देश की तरक्की, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी. मौके पर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है.
Also Read: Madhubani News: मधुबनी में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का आयोजन
यह पवित्र महीना हमें जीवन में हर समय इंसानियत और सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख देता है। रमजान के इस पवित्र महीने में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई को त्यागेंगे और अच्छाई को अपनाएंगे। ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे दूसरों को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे और प्रेम व स्नेह का संदेश घर-घर तक पहुंचाकर देश व समाज में सहिष्णुता, एकता व भाईचारे की भावना विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है।