Nalanda News: बिहार के नालंदा ज़िले में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आज नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अपर सचिव यशपाल मीणा द्वारा हिलसा प्रखंड अंतर्गत मिर्ज़ापुर पंचायत के सोहरापुर पुल से लोकयन नदी के जलस्तर का स्थानीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह जानकारी सामने आई कि उदेरा स्थान से 1, लाख 15, हज़ार पानी छोड़ा गया है, जो अब तक के मुक़ाबले काफ़ी अधिक है। इससे हिलसा, एकंगरसराय और करायपरसुराय प्रखंडों में बाढ़ की गंभीर आशंका जताई जा रही है।
Also Read: Darbhanga News: विद्या भूषण बने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बढ़ते जलस्तर और संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी और आपदा प्रबंधन के तहत पूर्व तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राहत और बचाव कार्य के लिए संसाधनों की तत्परता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
इस निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की भी सहभागिता रही। उपस्थित अधिकारियों में उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष एवं अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे। जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र में सतर्कता बरतने और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है