Jharkhand Weather News: झारखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. 23 मई को भी मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते आने वाले 24 घंटों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) May 23, 2025
वही झारखंड राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, पाकुड़, साहेबगंज और आसपास के इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात (बिजली गिरने) की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
Jharkhand Weather News: झारखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश
वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 मई तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी. हालांकि, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों से खुली जगहों पर न जाने, पेड़ों के नीचे न खड़े होने और खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है. कृषि कार्य से जुड़े लोगों, स्कूल प्रबंधन और यात्रा की योजना बनाने वालों को भी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Also Read: Gumla News: हीरादह धाम मंदिर से राधा कृष्ण की प्रतिष्ठित मूर्ति गायब, तलाश जारी