Darbhanga News : दरभंगा एयरपोर्ट पर दरभंगा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में संदिग्ध समान होने की खबर के बाद शनिवार की दोपहर हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गए। तथा एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगे बीएमपी 13 के जवान ने सुरक्षा बढ़ा दी। वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीएम विकास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर एयरपोर्ट व विमान की जांच की।
वहीं जांच के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि दिन के 12 बजे ट्वीट आने के बाद स्पाइसजेट के अधिकारियों को सूचित किया गया। तब तक स्पाइसजेट की दिल्ली टू दरभंगा विमान उड़ान भर चुकी थी। उस विमान की दरभंगा पहुंचने का समय 12 बजकर 45 है। लगभग 1 बजकर 45 पर दरभंगा एयरपोर्ट को इस बात की जानकारी मिली। तब तक और स्पाइसजेट के विमान के यात्री अपने सामान के साथ बाहर निकल चुके थे।
उसके बाद बावजूद धमकी को लेकर प्रोटोकॉल होता है। उसके तहत एक कमेटी का गठन किया गया। उसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरलाइंस के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन बीच बैठक हुई और विमान की गहन जांच की गई। इसके बाद दरभंगा से दिल्ली जाने वाले यात्री को वापस बुलाकर सुरक्षा के मद्देनजर गहन जांच की गई। जिसके कारण विमान दरभंगा एयरपोर्ट से विलंब से उड़ान भरी है। वहीं उन्होंने बताया की ट्विट में पांच विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं उन्होंने कहा कि जिस ट्विट हैंडल से मैसेज आया था। उसकी जांच चल रही है। फिलहाल इसे फेक कॉल माना जाए।
यह भी पढ़े: समस्तीपुर में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है शराब का कारोबार !