दरभंगा जिला बना Bihar VidhanSabha Chunav के लिए राजनीतिक अखाड़ा

Bihar VidhanSabha Chunav
WhatsApp Group Join Now

Bihar VidhanSabha Chunav 2025 : दरभंगा इन दोनों बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक अखाड़ा बन चुका है राजनीतिक अखाड़ा इसलिए है की कुछ सप्ताह पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा की धरती से माय बहन मान योजना का ऐलान किये । तो वही दरभंगा से अल्पसंख्यक विकास यात्रा की प्रारंभ जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने किया ।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कि हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar VidhanSabha Chunav) कि हलचल तेज हो चुकी है सभी पार्टी जनता को आकर्षित करने के लिए मैदान में उतर चुका है जिसमें तेजस्वी यादव ने पहले दरभंगा की धरती से माय बहन योजना का ऐलान किया जिसके तहत महिलाओं को ₹2500 प्रत्येक महीना देना है तो वहीं देर शाम JDU के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने दरभंगा से अल्पसंख्यक विकास यात्रा की प्रारंभ कर दिए । दरभंगा में वह दो दिन रहेंगे और चार विधानसभा में जाएंगे और अल्पसंख्यकों से मुलाकात करेंगे, वह बताएंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है ! यह गाड़ी पूरी तरह से मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्य से पटा हुआ हैं ।

‘मुसलमान JDU को वोट नहीं देता’
2 महीना पूर्व JDU के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कह दिया था कि मुसलमान JDU को वोट नहीं देता है ना दिया है और ना देगा, मुगलफत में नहीं रहना है जिसके बाद JDU के कई नेताओं ने इसका विरोध भी किया लेकिन जब अशरफ अंसारी से यह बात पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका कहना कुछ और था मीडिया तोड़ ज़ोर कर इसे पेश किया । ललन सिंह कहते कि मुसलमान JDU को उस संख्या में वोट नहीं देते है जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुसलमान वोट नहीं देते हैं तो मनोरमा देवी को वोट कैसे मिला और मनोरमा देवी कैसे जीती! JDU के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि मुसलमान के बीच में जाना है मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्य को गिनाना है और Bihar VidhanSabha Chunav में वोट देने के लिए अपील करने निकले हैं । – Mr.M.H.Khan की रिपोर्ट

Also Read : सड़क निर्माण से पहले डाली जाएगी Sewerage Pipe- पूर्व वार्ड पार्षद

Author

  • Hemant Kumar

    Hemant kuamr is born and brought up in Darbhanga, Bihar. He is news Writing in Entertainment and Politics. He had work experience in News Writing from 5 years.

    View all posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *