Darbhanga Mahotsav 2025 : दरभंगा महोत्सव आयोजन समिति की ओर से चौथे कार्यक्रम के रूप में कीर्तन का आयोजन किया गया. शाम को बलभद्रपुर मुहल्ला स्थित ब्रह्मस्थान पर कीर्तन समागम का आयोजन किया गया. जिसमें काबिलपुर कीर्तन मंडली, डरहार कीर्तन मंडली, सिनुआर कीर्तन मंडली, गोविंदपुर कीर्तन मंडली, रामपुर कीर्तन मंडली के माध्यम से भव्य कीर्तन सभा हुई. कीर्तन समागम में उपस्थित डॉ. विनय कुमार मिश्र ने कहा कि कीर्तन संगीत के प्रति प्रेम, आध्यात्मिक प्रकृति और अपने से भी बड़ी किसी चीज से जुड़ने की चाहत का प्रतीक है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उन्होंने यह भी कहा कि कीर्तन के माध्यम से ग्रामीण समाज में संगीत और सांस्कृतिक प्रचार-प्रसार होता है. मौके पर उपस्थित उदय शंकर चौधरी ने कहा कि कीर्तन के माध्यम से स्तुति व गुणगान का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे हमारी संस्कृति की भी रक्षा होती है.दरभंगा महोत्सव के संयोजक अभिषेक कुमार झा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और उन्हें पाग और चादर से सम्मानित किया. इस मौके पर अजीत कुमार मिश्र, रतिकांत झा, चंद्रमोहन चौधरी, केशव कुमार झा, सुधांशु झा, रणवीर चौधरी, कृष्णमोहन झा समेत कई सदस्य मौजूद थे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]