Darbhanga Mahotsav 2025 : ऐतिहासिक दरभंगा महोत्सव का भव्य उद्घाटन 6 फरवरी को होने जा रहा है.कार्यक्रम की जानकारी दरभंगा महोत्सव के संयोजक अभिषेक कुमार झा ने दी. वही इसकी शुरुआत पारंपरिक पाग शोभा यात्रा से होगी, जो सुबह 11 बजे एमएलएसएम कॉलेज से शुरू होकर चौरंगी तक जाएगी. यह यात्रा मिथिला की सांस्कृतिक गरिमा और अस्मिता का प्रतीक होगी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
पाग शोभा यात्रा के बाद कामेश्वर नगर के चौरंगी में मिथिला के औद्योगिक विकास और स्वरोजगार की संभावनाओं पर मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्वान अपने विचार साझा करेंगे. इसके बाद मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित ‘गीतनाद’ श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मिथिला के युवा कलाकार अपनी मधुर प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे.
इस कार्यक्रम में गौरव झा, आलोक भारती, शोभा भारती, चांदनी झा चकोर, मौसम चौधरी, ऋषभ भारद्वाज, सुमित झा और प्रिया प्रशांत जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भाग लेंगे।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
महोत्सव में मिथिला की गौरवशाली संस्कृति और समृद्ध परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. कार्यक्रम संयोजक अभिषेक झा ने इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान किया है.