Darbhanga News: बिहार के दरभंगा के जाले विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीवेश मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया. आमतौर पर प्रत्याशी गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हैं, लेकिन जीवेश मिश्रा साइकिल से नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों समर्थक जीवेश मिश्रा के आगे-आगे चलते रहे. अपने आवास से 2 किमी साइकिल चलाकर नामांकन के लिए कार्यालय पहुंचे.
मुझे देने विजयी भवः का आशीर्वाद,
जाले विधानसभा में उमड़ा जनसैलाब!आज जाले विधानसभा में नामांकन के उपरांत, संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री @ravikishann जी, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय श्री @IGuruPrakash जी, मधुबनी के माननीय सांसद डॉ. @ashokyadavmp जी और… pic.twitter.com/m8yLAMeyIl
— Jibesh Kumar (@JIBESHKUMARBIH) October 17, 2025
पत्रकारों से बात करते हुए जीवेश मिश्रा ने कहा कि वह एक साधारण व्यक्ति हैं. इसलिए वह साइकिल चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जिस गठबंधन में न नीति है, न नियम है और न ही किसी को एक-दूसरे पर भरोसा है, अब आप समझ सकते हैं कि यह महागठबंधन कैसे चुनाव लड़ेगा.’
Also Read: Samastipur News: एस. के. मंडल छात्रवृत्ति योजना, शिक्षा में सामाजिक उत्तरदायित्व की नई मिसाल
जाले विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीवेश मिश्रा के अलावा जन सुराज से रंजीत शर्मा और कांग्रेस (महागठबंधन) से ऋषि मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.