Darbhanga News: विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party ) के सुप्रीमो मुकेश सहनी रविवार देर शाम दरभंगा पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। साथ ही, उन्होंने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के महागठबंधन पर दिए गए बयान पर भी कटाक्ष किया। पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो वादे किए थे, वे पूरे हुए हैं? इन लोगों की ज़बान 56 इंच की नहीं, 112 इंच की है।”
दरअसल, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “उनकी ज़बान 56 इंच की है, जबकि हमारा सीना 56 इंच का है। उन्हें जितना बोलना है, बोलने दीजिए। जंगलराज, नौकरी के बदले ज़मीन लेना और बिहार को लूटना ही उनकी पहचान है। यह पूरी दुनिया जानती है। उनके भाई तेज प्रताप ने भी इस ओर इशारा किया है। तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप उनसे नहीं संभल पाए और वो बिहार की बात करते हैं।”
Also Read: Bihar News: सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगी लाखों रुपये की पेंशन और बीमा- तेजस्वी यादव
इस पर निशाना साधते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो वादे किए थे, वे पूरे हुए हैं?” इन लोगों की जुबान 56 इंच की नहीं, बल्कि 112 इंच की है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को आर्थिक विकास का सपना दिखाया गया था, लेकिन अब उन्हें 5 किलो अनाज पर लाद दिया गया है।
मुकेश सहनी ने तंज कसते हुए कहा, “जब देश आजाद हुआ था, तब भी लोग 5 किलो अनाज के लिए लाइन में नहीं लगते थे, लेकिन आज देश की जनता उसी स्थिति में सिमट गई है।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जो कहती है, वह करती है और जन विकास के मुद्दों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। मुकेश सहनी की पार्टी दरभंगा की तीन विधानसभा सीटों सहित पूरे बिहार में 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।











