Darbhanga News: दरभंगा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का वृहद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर दरभंगा ज़िले के कुल 4,28,649 पेंशनधारियों के बैंक खातों में जुलाई 2025 माह की पेंशन राशि 47 करोड़ 15 लाख 33 हज़ार 900 रुपये डीबीटी ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई।
कार्यक्रम को माननीय मुख्यमंत्री ने वर्चुअल मौत से संबोधित किया जिससे ज़िले के सभी 4557 निर्धारित स्थलों पर लाभार्थियों ने TV लैपटॉप टैबलेट या अन्य इस लिंक के माध्यम से देखा और सुना। इस दौरान नोडल पदाधिकारी और शत प्रतिशत उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह किए जाने से लाभार्थियों के चेहरों पर ख़ुशी झलक रही थी। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशन राशि लगभग तीन गुना कर वृद्धजनों? दिव्यांगनों और विधवाओं के जीवन में सम्मान और संबल प्रदान किया है। उन्होंने पेंशनधारियों से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Also Read: Ranchi Road Accident: रांची में भीषण कार हादसा, फॉर्च्यूनर कार ने ले ली कई लोगों की जान
उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता है समाज के कमजोर वर्गों को गरिमापूर्ण जीवन उपलब्ध कराना सभी का नैतिक कर्तव्य है।
योजना अनुसार भुगतान का विवरण
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना:1,82,157, लाभार्थी —₹20,45,83,000
- बिहार निशक्तता पेंशन योजना: 32,061 लाभार्थी— ₹3,54,53,600
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 30,020 लाभार्थी- ₹3,32 78,300
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि: शक्तता पेंशन योजना: 3,703 लाभार्थी- ₹ 40,73,100
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि: शक्तता पेंशन योजना:33,813 लाभार्थी- ₹3,72,65,000
- इदिरा गांधी राष्ट्रीय नि: शक्तता पेंशन योजना: 1,46,895 लाभार्थी- ₹16,16,22,000
- ज़िलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक क़दम है।