Darbhanga News: दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड में 29 जुलाई को दिनदहाड़े हुई एक नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना ने इलाक़े में सनसनी फैला दी थी. इस गंभीर मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं बिहार विधान परिषद में पार्टी के मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दिकी शनिवार को पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर संवेदना जतायी और मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच का भरोसा दिलाया।
अब्दुल बारी सिद्दिकी ने पीड़िता के पिता से बातचीत के दौरान कहा, ” ऐसा कुकृत्य करने वाला अगर मेरा सगा भी होगा तो मैं उसके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई करने की मांग करूंगा। दोषियों को हर हाल में कठोर सजा मिलेगी।” उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना की जांच के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। मौक़े पर उन्होंने SDPO को कॉल कर निर्देश दिया कि त्वरित एवं सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पीएचसी का भी किया निरीक्षण
इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दिकी अली नगर पीएचसी पहुंचे जहां उन्होंने महिला वार्ड निर्माण एवं लिफ़्ट सुविधा की दिशा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।
Also Read: Darbhanga News: सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करते दो मुन्ना भाई पकड़े गए
कई राजद नेता रहे मौजूद
इस मौक़े पर उनके साथ राजद के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, वरिष्ठ नेता भोलू यादव, सुभास पासवान, ग़ुलाम हुसैन चीना, शत्रुघ्न लाल यादव,रंजन यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. सिराजुद्दीन प्रमुख प्रतिनिधी राजकुमार यादव, अनिल कुमार यादव, तारिक सफी, आसिफ आजम, सहित कई अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद थे।
जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि दिन दिहाड़े नाबालिक लड़की का अपहरण होना क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सभी ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर उन्हें कठोर सजा दी जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।