Darbhanga News: दिल्ली मोड़ से आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पटना से आये दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से ढाई लाख रुपये कीमत की एक पिस्टल, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये.यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित डायमंड कॉम्प्लेक्स में शनिवार की रात दो अंतरजिला अपराधी पकड़े गये. पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, चार एंड्रॉइड मोबाइल और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किये. दोनों आरोपी पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध आर्यन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पहुंचे हैं. लिमिटेड बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे स्थित है। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की. मौके से मो. नूर उर्फ लाल बाबू और मो. फरहान को गिरफ्तार कर लिया गया. नूर लहियारचक गनपुरा का रहने वाला है, जबकि फरहान इशोपुर पुरानी मस्जिद इलाके का रहने वाला है.
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने की बात सामने आई है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Darbhanga News: नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद यादव पर किया तीखा हमला, जानिए उन्होंने क्या कहा