Darbhanga News: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में बिहार के अभ्यर्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दरभंगा की मेघना कुमारी ने ऑल इंडिया लेवल पर 10695वीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है.
आपको बता दें कि दरभंगा जिले के मिर्ज़ापुर निवासी कैंपटन अजय कुमार और मनीषा कुमारी की बेटी मेघना कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा होली क्रॉस स्कूल से की और उनके पिता की पोस्टिंग गुजरात में मर्चेंट नेवी में होने के कारण उनकी आगे की पढ़ाई वहीं हुई. मेघना के पिता अजय कुमार ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी और उसने एसएमआईएमईआर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने 2019 से 2024 तक एसएमआई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गुजरात से एमबीबीएस पूरा किया।
उन्होंने यहीं अपनी इंटर्नशिप भी पूरी की। मेघना को NEET PG परीक्षा में 800 में से 552 अंक मिले हैं. उन्होंने एम्स की परीक्षा में भी 2961वीं रैंक हासिल की है। नीट पीजी परीक्षा में मेघना की सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वह बताते हैं कि जब उनका रिजल्ट आने वाला था तो वह घर पर ही थे. तभी हमारी बेटी ने फोन करके हमें बताया और हम बहुत खुश हुए। कैंपटन अजय कुमार ने बताया कि मेरी बेटी का सपना है कि वह डॉक्टर बने और अपने शहर में इलाज की अच्छी सुविधा मुहैया कराये.
Also Read: Hazaribagh News: हज़ारीबाग़ में खूब फलफूल रहा देह व्यापार का धंधा…चल है मोटी कमाई का खेल
डॉ मेघना की मां और पिता कैप्टन अजय कुमार और नेहरा की बेटी मनीषा कुमारी ने बताया कि पढ़ाई के बाद डॉ मेघना सप्ताह में 2 दिन हार्ड सर्जरी और कैंसर जैसी बीमारियों का मुफ्त में इलाज करेंगी. उन्हें बधाई देने के लिए आशीष कुमार प्रफुल्ल कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.