Darbhanga News: भारत के उभरते स्क्वैश खिलाड़ी श्रेयांस झा ने इंडिया जूनियर ओपन का खिताब जीतकर न सिर्फ मिथिला क्षेत्र बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि उन्हें विश्वास है कि श्रेयांश अपनी प्रतिभा से न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में बिहार का नाम रोशन करेगा.
दरभंगा के श्री श्रेयांस झा को एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर-1 स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। विश्वास है कि वे अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में देश एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 12, 2025
बिहार के दरभंगा के रहने वाले श्रेयांस अब एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं. महज 15 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। श्रेयांश का सपना ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतना और देश का नाम रोशन करना है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले जुलाई 2025 में श्रेयांस ने जर्मनी में आयोजित यूरोपियन जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-15 का खिताब जीतकर सबका ध्यान खींचा था. इसके अलावा उन्होंने इस साल सेंट्रल इंडिया स्लैम, साउदर्न स्लैम और नॉर्दर्न स्लैम में पहला स्थान हासिल किया था. साथ ही उन्होंने 32वीं एशियन जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग को और मजबूत किया था.
Also Read: Jharkhand News: डुमरी विधायक जयराम महतो के पैर में फ्रैक्चर, डॉक्टरों ने एक महीने आराम की दी सलाह
बिहार के दरभंगा के रहने वाले श्रेयांस झा के पिता मृगांक शेखर झा भारतीय नौसेना में कमांडर हैं, जबकि मां रश्मी झा शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हैं। श्रेयांस वर्तमान में मुंबई के बॉम्बे जिमखाना स्पोर्ट्स क्लब में कोच अविनाश भवनानी के अधीन प्रशिक्षण ले रहे हैं। श्रेयांस की यह उपलब्धि बिहार के खेल के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है और युवाओं को खेल में उत्कृष्टता हासिल करके राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती है।