DBS Bajaj Patna : शक्ति टावर, सेतु नगर, पटना अनीसाबाद बाइपास स्थित डीबीएस बजाज के नये शोरूम का उद्घाटन डीबीएस ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया.इस मौके पर पवनसुत इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पटना में पहली बार एक साथ किसी कंपनी के पांच आउटलेट (शोरूम) खोले जा रहे हैं, जिससे पटनावासियों को काफी सुविधा होगी.बजाज ऑटो के डिविजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पटना जैसे महानगर में बजाज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पवनसुत इंफ्रा डेवलपर्स प्रा. लिमिटेड अनीसाबाद, जीरोमाइल, एक्जीबिशन रोड, पटना सिटी के साथ-साथ पुनपुन में भी बजाज शोरूम और सर्विस सेंटर उपलब्ध करा रहा है।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस अवसर पर रीजनल मैनेजर सर्विस लीलाधर बी अम्बीदुल्के, एरिया मैनेजर विनय सिंह, अंशुमन किसलय,प्रिया रंजन, सचिन कुमार, पवन कुमार डीबीएस ग्रुप के सीईओ नवनीत कुमार ने सभी गेस्ट का स्वागत करते हुए डीबीएस ग्रुप का परिचय देते हुए बताया कि डीबीएस ग्रुप का कंस्ट्रक्शन, धेनुका पब्लिक स्कूल ,टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन का फुल रेंज डीलरशिप एवं हुंडई ,सैनी ,डायनापिक सहित इंडियन ऑयल का भी डीलरशिप है। अब बजाज भी आज से कंपनी से जुड़ गया है। सैनी ग्रुप से राकेश कुमार एवं टीम उपस्थित थे, डीबीएस बजाज के महाप्रबंधक विकास कुमार एवं सुमित कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये, एचआर सोनम, मैनेजर पंकज गुप्ता, गणेश कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]