Jharkhand IAS Transfer Posting News : झारखंड सरकार ने 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया है. हेमंत सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने झारखंड राज्य के 20 जिलों के डीसी के ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की है. जो इस प्रकार हैं-
1. अजय नाथ झा आदिवासी कल्याण आयुक्त डीसी बोकारो
2. फैज अक अहमद निदेशक उद्यान डीसी रामगढ़
3. आदित्य रंजन निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी डीसी धनबाद
4. रामनिवास यादव निदेशक उच्च शिक्षा डीसी गिरिडीह
5. आर रोनिता निदेशक अंतरिक्ष अनुप्रयोग डीसी पेग

6. नमन प्रियेश लकड़ा डीसी गिरिडीह डीसी देवघर
7. अंजलि यादव निदेशक पर्यटन डीसी गोड्डा
8. करण सत्यार्थी डीसी गुमला डीसी जमशेदपुर
9. चंदन कुमार डीसी रामगढ़ डीसी चाईबासा
10. कंचन सिंह सीईओ जेएसएलपीएस डीसी सिमडेगा

11. नीतीश कुमार सिंह निदेशक लेखापरीक्षा डीसी सरायकेला
12. प्रेरणा दीक्षित एमडी जियाडा डीसी गुमला
13. शशि प्रकाश सिंह निदेशक प्राथमिक शिक्षा डीसी हज़ारीबाग़
14. कुमार ताराचंद निदेशक कृषि डीसी लोहरदगा
15. कीर्ति श्री एमडी झारक्राफ्ट डीसी चतरा
16. अभिजीत सिन्हा डीडीसी दुमका डीसी दुमका
17. ऋतुराज डीडीसी कोडरमा डीसी कोडरमा
18. समीरा एस निदेशक, बाल संरक्षण डीसी पलामू
19. रवि आनंद संयुक्त सचिव कार्मिक डीसी जामताड़ा
20. दिनेश यादव
झारखंड के 20 जिलों के उपायुक्तों का तबादला कर दिया गया, जिनमें से एक जिला हज़ारीबाग़ भी है. इस प्रशासनिक फेरबदल को राज्य सरकार की बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और पोस्टिंग प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता को और बेहतर बनाना है.
Also Read: JAC 10th Result2025: हो गया ऐलान…कल आएगा JAC 10वीं बोर्ड का रिजल्ट…