Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां 5 साल की मासूम बच्ची का शव मिला है. करीब 18 घंटे से लापता बच्ची का शव उसके घर से महज 100 मीटर पीछे बांसवाड़ी में मिला है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.घटना सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव की है, जहां के रहने वाले मिंटू कुमार राय की 5 वर्षीय बेटी चांदसी का शव मिला. घटना के बाद पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और जांच कर रही है.
बच्ची की मां विभा देवी ने बताया कि बच्ची कल सुबह 10 बजे आंगनवाड़ी के लिए निकली थी, तभी से लापता थी, हर जगह खोजा, माइक से अनाउंसमेंट भी कराया, लेकिन नहीं मिली, सुबह किसी ने बंसवाड़ी में उसका शव देखा, तब हम सबको पता चला. लड़की की मां का आरोप है कि किसी ने उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी है. लड़की के दादा ने बताया कि हम सभी कल से लड़की को ढूंढ रहे थे लेकिन वह नहीं मिली, किसी ने उसकी हत्या कर दी है.
शव मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार सिंह भी वहां पहुंच गये हैं. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है। डीएसपी मनोज सिंह ने बताया कि बच्ची का शव मिला है, हत्या के एंगल से जांच की जा रही है.