Navodaya Vidyalaya Darbhanga: नवोदय विद्यालय दरभंगा के 8वीं कक्षा के छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिलने से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया. वे हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही केवटी, रैयाम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृत छात्र केवटी पंचायत की मुखिया रूबी देवी का पुत्र है. वहीं मुखिया संतोष कुमार ने बताया कि उनका पुत्र नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. आज सुबह दस बजे प्रिंसिपल ने फोन कर स्कूल आने को कहा. स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को बेटे का शव पंखे से लटका मिला। बेटे की लटकती लाश देखने के बाद जब हमने शिक्षकों से घटना की जानकारी लेनी चाही तो स्कूल से किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. मृत छात्र के पिता संतोष कुमार ने स्कूल प्रशासन पर रैगिंग और हत्या का आरोप लगाया है.
Also Read: Darbhanga News: बिहार का वोटर अगर फर्जी तो केंद्र की सरकार दे इस्तीफा- अली अशरफ फातमी
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए रैगिंग के आरोप की जांच की जाएगी. अगर यह रैगिंग का मामला पाया गया तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, गुस्साए परिजनों को शांत करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डोमसीएच भेज दिया गया है.