Jharkhand Cabinet Meeting : नए साल के अवसर पर झारखंड सरकार (Jharkhand Sarkar) के कर्मियों और पेंशन पाने वालों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इस पर मुहर लग सकती है। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने केंद्र के कर्मियों को पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ा दी है।
कैबिनेट की बैठक में झारखंड में डीजीपी के चयन को लेकर पारदर्शी नियमावली तैयार करने से संबंधित प्रस्ताव भी आ सकता है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद झारखंड सरकार अपने अनुसार झारखंड डीजीपी की नियुक्ति करेगी। पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को भी मंजूर किया जा सकता है। इससे पहले भी जब कैबिनट बैठक हुई थी तो झारखंड राज्य हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी थी।
Also Read : Mohammed Shami के फैंस के लिए बुरी खबर, जानिए क्या है बड़ा अपडेट