Samastipur Congress Committee : समस्तीपुर कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में मिथिला सपूत पूर्व मंत्री स्व० डॉ० नागेन्द्र झा (Former Minister Late Dr. Nagendra Jha) की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गयी और शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समस्तीपुर कांग्रेस कमिटी (Samastipur Congress Committee) के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम ने किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मो० अबू तमीम ने उन्हें बिहार का एक महान नेता बताया और उनके कार्यो पर विस्तृत चर्चा की एवं कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। उनके जैसा व्यक्तित्व हजारों में एक होता है जो कार्यकर्ताओं के दुख दर्द से दुखी होता हो। आगे उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा से बड़ा एवं छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी उनके पास से निराश नहीं लौटता था।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावे ज़िला कांग्रेस कमिटी (Samastipur Congress Committee) के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, अशोक कुमार, रंजीता कुमारी, रंजना कुमारी, इशराक आलम, आशीष कुमार, स्वाति कुमारी, विकास कुमार, मो० नज़ीर, शशि कुमार, काशिफ़ बैग, अनीस कुमार, गौतम गोविन्द, मो० फैयाज, प्रशांत कुमार, राम शंकर राय, रंजन कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Also Read : Giridih जिले के तिसरी में छापेमारी कर 22,680 लीटर स्प्रिट किया जब्त
अधिकारी मक्खी मारने के लिए दफ्तर नहीं आए -मंत्री Shilpi Neha Tirkey
[…] […]