Darbhanga News: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नीलपुर गांव में ससुराल में रह रहे दामाद की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजन ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक सोनकी थाना क्षेत्र के गंगिया गांव निवासी सुंदर सदाय का 35 वर्षीय पुत्र झमेली सदा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी रूबी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना के बाद से मृतक के ससुर रामलखन सदाय और साला घर से फरार हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि झमेली की शादी 15 साल पहले रूबी से हुई थी. शादी के बाद झमेली अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में रहने लगा और राज्य में रहकर पैसा कमाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने बताया कि 10 दिन पहले वह झमेली स्टेट से पैसा कमाकर घर लौटा था. कल शाम 4 बजे सूचना मिली कि झमेली की मौत हो गयी है.
इसकी जानकारी हमें वहां के ग्रामीणों से मिली. हमें संदेह है कि झमेली की हत्या की गयी है. क्योंकि उनके शरीर पर घाव साफ नजर आ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता और जन सुराज से बहादुरपुर विधानसभा के संभावित उम्मीदवार मोहम्मद कलाम ने कहा कि बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं है. लोगों के अंदर से प्रशासन का डर खत्म हो गया है. जिसका नतीजा यह है कि झमेली सदाय अब हमारे बीच नहीं रहे.
Also Read: Nepal PM KP Oli Resigns: अभी अभी नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या उसके ही ससुराल वालों ने की है. इस संबंध में हमने अलीनगर थाना प्रभारी से बात की है. उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी को सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जाए और दोषी को फांसी की सजा दी जाए.