Waqf Bill Protest Bihar : वक्फ बिल संशोधन के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बिहार के कई जिलों में जमकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. इस संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेस और राजद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों का समर्थन कर रहे थे.
वही सहरसा जिले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ एंड बिल्डिंग शरिया फुलबारी शरीफ पटना के आह्वान पर वफ्फ संशोधन बिल के खिलाफ लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि वफ्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के पटेल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया है. इस विरोध सभा में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वक्फ बिल संशोधन देश के संविधान के खिलाफ है. यह मुसलमानों की पहचान और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
Also Read : Madhepura News : मधेपुरा में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, राजद विधायक समेत कई घायल