Bagaha News: बगहा में ग्रामीणों ने पंचायत भवन में एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. दरअसल, ग्रामीण इलाकों में मनमानी बिजली आपूर्ति से नाराज ग्रामीण विरोध पर उतर आये हैं. इसलिए 72 घंटे के भीतर स्थिति में सुधार नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बगहा 2 प्रखंड के नरवल बोरवल पंचायत का है. जहां शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में अक्सर बिजली गायब रहती है.
वार्ड नंबर 3 नरवल गांव लो वोल्टेज सहित बिजली पोल व तार से वंचित है और नरवल गांव के लोगों ने प्रमुख व उपप्रमुख के नेतृत्व में आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है. इसको लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के एसडीओ से लिखित शिकायत कर पूर्व की बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
आपको बता दें कि ग्रामीण सेमरा ग्रिड की बजाय बगहा शहर से बिजली आपूर्ति की मांग पर अड़े हुए हैं. क्योंकि सेमरा से लगातार बिजली कटौती की जा रही है जबकि बिजली बिल व स्मार्ट मीटर एडवांस में रिचार्ज किया जा रहा है, इसके बावजूद आपूर्ति में मनमानी व कटौती विभाग की नियति बन गयी है.
Also Read: Bokaro News: कुंडा पंचायत में पुलिया के बह जाने से ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान
वहीं दूसरी ओर गांवों में केरोसिन तेल की आपूर्ति काफी पहले ही बंद कर दी गयी है. ऐसे में बिजली ही एक मात्र सहारा है जिससे घर का काम और यहां तक कि खेती भी होती है, लेकिन बिजली विभाग के उदासीन रवैये से नाराज उपभोक्ताओं के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. इसलिए लोग समूह बनाकर बिजली कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.