Jharkhand News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज सदर अस्पताल परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित मास्टर प्लान के अनुसार नए भवन निर्माण, मरम्मत कार्य और पुराने अनुपयोगी भवनों को तोड़ने से जुड़े निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विशेष रूप से ओपीडी भवन, बाउंड्री, इमरजेंसी एरिया, वेटिंग एरिया, पार्किंग, शौचालय, अप्रोच रोड और पाथवे निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने पुराने और अनुपयोगी भवनों को अतिक्रमण मुक्त कर ध्वस्त करने का आदेश भी दिया।
इसके अलावा अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, दोपहिया व चारपहिया पार्किंग, अतिरिक्त मंजिल निर्माण, प्रतीक्षालय, पेयजल व्यवस्था, एमटिसी वार्ड, डायलिसिस केंद्र का विस्तार, किचन, एक्स रे, अल्ट्रासाउंड और जांच केन्द्र जैसी आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
Also read: BPSC TRE 4 News: BPSC TRE 4 की तारीखें घोषित, दिसंबर में होगी परीक्षा, जनवरी में परिणाम
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्टाफ़ क्वार्टर, पीसी एंड पीएनडीटी कार्यालय, एनसीडी कार्यालय, फूड एंड ड्रग कंट्रोल कार्यालय, पैथोलॉजी लैब और पंचकर्मा भवन का भी जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य मरीज़ों और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय पर पूरे किए जाएं।
इस मौक़े पर सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, सदर उपधीक्षक डॉ. संजीव प्रसाद, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता, DMFT टीम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।