Deoghar News: श्रावणी मेला के दौरान पत्रकारों की सुविधा के लिए स्थानीय आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में मीडिया सेंटर बनाया गया है. शनिवार की शाम जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने फीता काटकर इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सभी ने सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाचार प्रकाशित करने पर चर्चा की.
पत्रकारों की सुविधा के लिए इस मीडिया सेंटर में छह कंप्यूटर की व्यवस्था के साथ-साथ वातानुकूलित टेंट में रंगीन एवं ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटर तथा बड़ी एलईडी लगाई गई हैं। जहां पत्रकार बैठकर समाचार संकलन करने के साथ-साथ देश-दुनिया की खबरों से अवगत भी हो सकेंगे। हाई स्पीड अनलिमिटेड वाई-फाई की भी व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें मेले के दौरान इंटरनेट खर्च की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सुविधा हेतु आर.एल सर्राफ प्रांगण स्तिथ हाईटेक मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। साथ ही प्रांगसूचना सह सहायता केंद्र का निरीक्षण कर सेवा भाव और सरलता से श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।@JharkhandCMO pic.twitter.com/V7EEoQF9vm
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 12, 2025
मीडिया सेंटर में कार्यरत स्टाफ द्वारा समय-समय पर पानी, चाय आदि भी उपलब्ध कराया जायेगा। आपको बता दें कि हर हफ्ते मीडिया सेंटर में जिले के उपायुक्त समेत वरिष्ठ अधिकारी पत्रकारों के सामने मेले से लेकर अब तक का लेखा-जोखा पेश करते हैं.
Also Read: Ind vs Eng 3rd Test 2025: लॉर्ड्स में तीसरे दिन का खेल ख़त्म, इंग्लैंड ने बनाई दो रनों की बढ़त
इस दौरान मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, एसडीएम रबी कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ राहोत विद्यार्थी, जनसंपर्क विभाग के कर्मी और पत्रकार मौजूद थे.