Chandil News : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिल है । खबर ये है की चांडिल के थाना प्रभारी पर डीजीपी अनुराग गुप्ता का एक एक्शन हुआ है। चांडिल थाना प्रभारी (Chandil Thana Prabhari) को डीजीपी अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) ने किया सस्पेंड ! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा दूसरी बार है जब झारखंड के डीजी ने सीधे किसी थाना प्रभारी पर एक्शन लिया है. सूत्रों के हवाले से एक बहुत बड़ी खबर है.
चांडिल थाना (Chandil Thana) प्रभारी को सस्पेंड किया जा रहा है. और इसका लेटर ऑफीशियली जो कोल्हन के डीआईजी उनके पास पहुंच भी चुका है। डीजीपी अनुराग गुप्ता फिलहाल अवैध कार्यों को लेकर के काफी सजक नजर आ रहे हैं और इसको लेकर के वो लगातार बैठ भी कर रहे हैं.
Also Read : 16 दिसम्बर को JSSC office का होगा महाघेराव : देवेंद्रनाथ महतो