Dhanbad Bank More: बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू होने के बाद दोपहर 1 बजे से अगले आदेश तक बैंक मोड़ ओवर ब्रिज के एक लेन को वन-वे कर दिया गया है. वन-वे इस लिए किया गया हैं क्योंकि बैंक मोड़ से आने वाले वाहन स्टेशन की ओर आ सकेंगे. लेकिन रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन हीरापुर, हटिया, बरमसिया, पुराना बाजार या जोड़ाफाटक होते हुए बैंक मोड़ की ओर जा सकेंगे.
हालांकि, स्कूली वाहनों को आवाजाही की छूट दी गई है। वन-वे होने के कारण वैकल्पिक मार्ग पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस निगरानी रख रही है. जाम से बचने के लिए कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया. रणधीर वर्मा चौक पर बैंक मोड़ की ओर जाने के लिए संकेतक लगाया गया है. वही टावर पर हीरापुर बरमसिया से बैंकमोड़ तक का रूट बताने वाला बैनर लगा दिया गया है.
फ्लाईओवर मरम्मत के दौरान किसी भी बड़ी मालवाहक या यात्री बस की आवाजाही निर्धारित रूट पर ही होगी। धनबाद से बोकारो की ओर जाने वाली बसें आठ लेन से बरटांड़, मेमको मोड़ होते हुए जाएंगी -बोकारो से आने वाले बड़े ट्रक व बसें महुदा, पुटकी के बजाय कतरास होते हुए धनबाद आएंगी।
Also Read: CBSE Exam Results 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी…CM हेमंत सोरेन ने छात्रों को दी बधाई