Darbhanga News: स्वच्छता कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर 27 अगस्त 2025 को अलीनगर प्रखंड के गंदवारा में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में निर्णय 20 अगस्त को हुई संघ की बैठक में लिया गया। बैठक में कर्मियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार एवं प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की गई। संघ द्वारा रखी गई मुख्य मांगें इस प्रकार हैं –
• स्वच्छता पर्यवेक्षक की स्थायी बहाली।
• पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 1353664 दिनांक 08.11.2020 को लागू करना।
• पत्र संख्या 6/रा. दिनांक 15.01.2021 के तहत 20,000 रुपये मानदेय लागू करना।
• सेवा अवधि में मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकंपा पर बहाली।
• न्यूनतम 10,000 रुपये मासिक मानदेय सुनिश्चित करना।
• आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिवार के सदस्य को उच्च पद पर बहाली।
• EPF लागू करने के साथ अतिरिक्त कार्य का अलग से भुगतान।
Also Read: Jharkhand News: सभी भाजपा नेताओं का “स्पेशल इंटेंसिव हेल्थ रिव्यू” होना चाहिए – सुप्रिया भट्टाचार्य
बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक स्वच्छता कर्मियों की मांगें पूरी नहीं होती, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीक़े से होगा।इस दौरान संघ की जिला एवं प्रखंड इकाई के दर्जनों पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।