Darbhanga News: दरभंगा जिले के सदर प्रखंड के सारा मोहम्मद गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. पिछले तीन दिनों से गांव का वार्ड पांच पूरी तरह से डायरिया से ग्रसित है और डायरिया कहर बरपा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, एक दिन पहले गांव के वार्ड 5 के राजकुमार साह की 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी और इसी वार्ड के 60 वर्षीय दीप लाल यादव की मौत डायरिया से हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस महामारी ने पहली बार 14 सितंबर को अर्जुन पासवान को अपनी चपेट में लिया और एक हफ्ते के अंदर ही पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया. इलाके के बीमार लोगों को पता चला कि इलाके में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है.
सदर प्रमुख उदय सहनी ने बताया कि आज सुबह पता चला कि पंचायत में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है और 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए खुद को और परिजनों को निजी और सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया और सभी का इलाज शुरू किया गया. दो लोगों की मौत हो गई है. इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा सिविल सर्जन अरुण कुमार कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्ड 5-6 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कैंसर अस्पताल के एक भवन में शिविर लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया.
बताया कि डायरिया का प्रकोप अब कमजोर हो गया है। सभी मरीज धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। इस बीच गुरुवार को भी शिविर के बीच सत्रह मरीजों का इलाज किया गया. इस बीच सिविल सर्जन अरुण कुमार ने बताया कि डायरिया फैलने की सूचना मिली थी और सूचना मिलते ही हर घर में ओआरएस समेत आवश्यक दवा उपलब्ध करा दी गयी है. प्रभावित सभी लोगों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. दो लोगों की मौत हो गई है, मेरी जानकारी के मुताबिक 70-72 लोग संक्रमित हैं.
Also Read: Darbhanga News: सुरक्षित सीट की असुरक्षित है सड़क, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मृतक लक्ष्मी देवी के पति राज कुमार साह ने बताया कि हम लोग काम पर गए थे और हमें सूचना मिली कि दो लोग उल्टी और शौच कर रहे हैं तो हम तुरंत घर आए और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. रात में उन्होंने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. सुबह तक वह ठीक थी, फिर अचानक उसने पानी मांगा और पी लिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। लोगों को अब भी डायरिया होने का डर सता रहा है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर पुख्ता इंतजाम की जरूरत है.इधर लोगों को बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए स्थानीय मुखिया द्वारा पूरे गांव में चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है.