Youtube news : YouTube पर काम करने वालों के लिए आने वाली है मुश्किल. नियम बदल रहे हैं. कमाई कम होने वाली है. न पढ़ने-लिखने-समझने वाले दूर होंगे. विशेषकर न्यूज़ कैटेगरी के क्रिएटर्स और रिपोर्टर्स. Facebook ने पहले से ही न्यूज कैटेगरी के वीडियो पर न सिर्फ पैसे देने करीब-करीब बंद कर दिए हैं, बल्कि रीच भी घटाई है.

अब यूट्यूब 3 मिनट तक के वीडियो को #Shorts कैटेगरी में शामिल करने जा रहा है. ऐसा होते ही लाख-डेढ़ लाख व्यूज पर आपको 1 डॉलर के करीब मिलेंगे. इतना व्यूज प्रत्येक वीडियो के लिए लाना आसान नहीं होता. मतलब, मूंगफली खाने भर भी पैसे नहीं मिलेंगे.

add
add

परिणाम ये होगा कि कुछ भी चलेगा, अब ये संभव नहीं होगा. 3 मिनट में तो आप कुछ भी बना लेते थे. 8 से 10 मिनट का वीडियो पैसा देगा, लेकिन वाचटाइम ठीक-ठाक होना चाहिए. आशय ये कि बिना कंटेंट के लंबा वीडियो बना दिए, दर्शक लंबे तक नहीं रुके, तो यह भी बेकार जाएगा. कुल मिलाकर ये कि अब आपको मेहनत करनी होगी. पढ़ना होगा, समझना होगा, जानकारी जुटानी होगी, तभी तैयारी से वीडियो बनाना होगा. वरना, सब शून्य. निष्कर्ष ये कि मार्केट में करेक्शन होगा, कुछ भी- अब ये न्यूज कैटेगरी में नहीं चलेगा.

Note – यह सारी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई हैं

Also read: DMCH में एक बार फिर मरीज के जान से हुआ खिलवाड़, ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट मे छोड़ा टेट्रा